भारत ने पानी छोड़ा तो पाकिस्तान में बाढ़ और तबाही, पाकिस्तानियों में खौफ, देखे सिंधु जल संधि रोके जाने का असर?

पाकिस्तान की नदियों में आई बाढ़ ने प्रलयकारी हालात बना दिया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।  

पाकिस्तानी इसके लिए भारत से पानी छोड़े जाने को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

पाकिस्तान इस समय मानसूनी बारिश और बाढ़ के कहर से जूझ रहा है। देश में बारिश और उसके चलते आई बाढ़ की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 700 के पार कर गई है। सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ है, लेकिन बाढ़ ने पंजाब को भी बुरी तरह अपनी चपेट में लिया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook page Follow us

इन सबके बीच पाकिस्तान में इस आपदा के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया जाने लगा है। सिंधु जल संधि के स्थगित किए जाने के बाद आई इस बाढ़ के लिए पाकिस्तानी मीडिया भारत से छोड़े गए पानी को जिम्मेदार ठहरा रही है।

जानने के लिए क्लिक करें 

रावी नदी में आया सैलाब

पाकिस्तान की समा टीवी की रिपोर्ट में बताया गया है कि पंजाब में रावी नदी में सैलाब आया हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के पानी छोड़ने की वजह से पाकिस्तान में रावी नदी उफान पर है। इसमें बताया गया कि भारत के जिस हिस्से से पाकिस्तान में रावी प्रवेश करती हैं, वहां 60 से 61 हजार क्यूसिक पानी गुजरा है। इसके चलते पाकिस्तान के हिस्से में रावी नदी की सतह बुलंद हो चुकी है।


पाकिस्तानी प्रशासन ने ऐहतियात के दौर पर नदी के किनारे के इलाकों को खाली करा लिया है, ताकि किसी तरह की जान-माल की हानि से बचा जा सके। सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को भारत से जाने वाली तीन प्रमुख पश्चिमी नदियों सिंधु, झेलम, चिनाब का पानी मिलता है, जबकि तीन पूर्वी नदियों ब्यास, रावी और सतलुज का पानी का इस्तेमाल करने का अधिकार भारत को मिला है।

यह भी पढ़ें 👉 Jio-Airtel यूजर को झटका:अब 1 GB वाला प्लान खत्म,अब 1.5 GB से होगा शुरुआत


पाकिस्तानी सेना राहत बचाव अभियान में जुटी

इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान तेज कर दिया है। पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि बारिश से संबंधित घटनाओं और बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 706 हो गई है।

क्लिक करे और लाभ उठाएं 

 पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने अपने नवीनतम आंकड़ों में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कम से कम 24 और लोगों की मौत हो गई, जिससे 26 जून से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 706 हो गई है। बाढ़ संबंधी घटनाओं में घायलों की संख्या बढ़कर 965 हो गई है।

खैबर पख्तूनख्वा में 427 लोगों की मौत

एनडीएमए के मुताबिक, खैबर-पख्तूनख्वा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां अब तक 427 लोग मारे गए हैं, इसके बाद पंजाब प्रांत में 164, सिंध में 29, बलूचिस्तान में 22, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 56 और इस्लामाबाद क्षेत्र में आठ लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान के दैनिक समाचारपत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सेना ने राहत अभियान तेज कर दिया है, खैबर-पख्तूनख्वा में नौ शिविरों के माध्यम से 6,903 लोगों को बचाया गया है और उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें -

घर पर सोलर पैनल लगाए फ्री में: सरकार देगी 40% सब्सिडी, एक्स्ट्रा बिजली को बेचकर कमा सकते हैं पैसे, ऐसे करे आवेदन

TATA Nano 2025 : टाटा नैनो नए अवतार में लॉन्च; 40Km की माइलेज और 250Km की रेंज के साथ, कीमत मात्र इतनी  

TVS iQube Electric Scooter: फास्ट चार्जिंग और 200Km रेंज के साथ दमदार परफॉर्मेंस; टचस्क्रीन, ब्लूटूथ और अलार्म सिस्टम भी

दमदार है ये फोन;200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..


डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News Hindi का Whatsapp ग्रुप ज्वॉइन करें 👇