भारत ने अपनी सैन्य ताकत का ऐसा प्रदर्शन किया है जिसने पड़ोसी देशों की नींद उड़ा दी है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 (Agni-V) को नई MIRV तकनीक से लैस कर दिया है. यह मिसाइल न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि चीन के भी बड़े-बड़े शहरों तक सीधा हमला करने में सक्षम है. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को वैसे ही मुंह की खानी पड़ी है. ऊपर से अब MIRV तकनीक वाली अग्नि-5 अब पाकिस्तान की नींद उड़ाने को तैयार है.
अग्नि-5 की रफ्तार 29,401 किमी/घंटा (ध्वनि की गति से 24 गुना तेज) है और इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर से लेकर 8000 किलोमीटर तक बढ़ाई जा सकती है. इसका मतलब है कि भारत से छोड़ी गई यह मिसाइल मिनटों में बीजिंग से कराची तक किसी भी शहर को खाक कर सकती है. इसी वजह से इसे ‘दिव्यास्त्र’ कहा जा रहा है.
MIRV तकनीक क्या है?
MIRV का मतलब है Multiple Independently Targetable Re-entry Vehicles. इस तकनीक से एक ही मिसाइल से कई वारहेड छोड़े जा सकते हैं और हर वारहेड अलग-अलग लक्ष्यों को तबाह कर सकता है. भारत की अग्नि-5 मिसाइल इस तकनीक से लैस होने के बाद और खतरनाक हो गई है. यह न सिर्फ परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है बल्कि एक ही समय में पाकिस्तान के कराची-इस्लामाबाद से लेकर चीन के बीजिंग-शंघाई तक कई शहरों को निशाना बना सकती है.
अग्नि-5 कितनी खतरनाक है?
स्पीड: 29,401 किमी/घंटा (24 गुना तेज आवाज से).
रेंज: 5000 किमी, बढ़कर 8000 किमी तक.
सटीकता: रिंग लेजर जाइरोस्कोप और NavIC से गाइडेंस.
वारहेड्स: एक मिसाइल से कई टारगेट तबाह.
यह मिसाइल इतनी तेज है कि दिल्ली से छोड़ी जाए तो 10 मिनट से भी कम समय में बीजिंग पहुंच सकती है और कुछ ही मिनटों में कराची या रावलपिंडी को भी राख में बदल सकती है.
कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? NDA ने किसे बनाया अपना उम्मीदवार जाने क्या है खास?
चीन की सबसे बड़ी टेंशन
अग्नि-5 की जद में अब चीन के कई बड़े शहर आ गए हैं. बीजिंग, शंघाई, ग्वांगझाउ और हांगकांग जैसे औद्योगिक और सैन्य केंद्र भारत की मिसाइल रेंज में हैं. यही वजह है कि चीन लगातार इस पर नाराजगी जताता रहा है. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह मिसाइल चीन की आक्रामक नीति और सीमा पर उसके रवैये का सीधा जवाब है.
![]() |
Click Here to Apply |
पाकिस्तान के मिसाइल भारत के सामने कमजोर
पाकिस्तान के पास ऐसी कोई मिसाइल नहीं है जो अग्नि-5 से मुकाबला कर सके.
गौरी-2: 2300 किमी
शाहीन-2: 2500 किमी
शाहीन-3: 2700 किमी (टेस्टिंग स्टेज)
हाल ही में पाकिस्तान ने MIRV तकनीक वाली अबावील मिसाइल का परीक्षण किया था. लेकिन वह असफल रहा. इसके बाद से पाकिस्तान पर और दबाव बढ़ गया है.
दुश्मनों में खौफ का दूसरा नाम अग्नि-5
अग्नि-5 अब सिर्फ भारत की मिसाइल नहीं, बल्कि उसकी रणनीतिक ताकत का ऐलान है. बीजिंग से कराची तक कोई भी शहर अब भारत की पहुंच से बाहर नहीं है. यही वजह है कि इसे ‘दिव्यास्त्र’ नाम दिया गया है और पड़ोसी देशों की टेंशन चरम पर है.
यह भी पढ़ें -
कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी उदयपुर फाइल्स सिनेमाघरों में रिलीज, राजस्थान में कड़ी सुरक्षा
>>दमदार है ये फोन;200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..
डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News Hindi का Whatsapp ग्रुप ज्वॉइन करें 👇