Who is Vice President Candidate CP Radhakrishnan: तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात को अचानक स्तीफा दे दिया था। जिसके बाद ये खासा चर्चा का विषय था कि अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा? राजनीतिक दलों में भी उम्मीदवारों को लेकर विचार मंथन चल रहा था उसी के मद्देनजर आज NDA उम्मीदवार की घोषणा हुई है।
आज रविवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में सी.पी. राधाकृष्णन को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। वह वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और इससे पहले झारखंड के राज्यपाल और तेलंगाना व पुदुचेरी के अतिरिक्त प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं।
ट्वीट करके PM मोदी, अमित शाह का आभार जताया
उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद राधाकृष्णन ने X पर ट्वीट करके पीएम मोदी, अमित शाह,bjp आदि का आभार जताया है।
My heartfelt thanks to our beloved People’s leader our most respected Honourable Prime Minister Shri. @narendramodi Ji , our beloved most respected Honourable Home Minister Shri. @AmitShah Ji, our beloved most respected Honourable Central Minister and @BJP4India President Shri.…
— CP Radhakrishnan (@CPRGuv) August 17, 2025
सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक करियर
• लोकसभा सांसद रह चुके है: सीपी राधाकृष्णन दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और उन्होंने कोयंबटूर से चुनाव जीता था। उन्होंने 1998 और 1999 में कोयंबटूर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता।
![]() |
राज्यपाल पद की शपथ लेते हुए |
• 2 राज्यों के राज्यपाल भी रहे: वह झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं और तेलंगाना व पुदुचेरी के अतिरिक्त प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके हैं। 18 फरवरी 2023 को उन्हें झारखंड का 10वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था।
• तमिलनाडु में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे: सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और एक वरिष्ठ नेता हैं। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे हैं और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे हैं.
कई दलों का मिल रहा समर्थन
उपराष्ट्रपति के NDA उम्मीदवार सी.पी.राधाकृष्णन को हमारा पूर्ण समर्थन हैं।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) August 17, 2025
एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के बाद सीपी राधाकृष्णन को कई दलों का समर्थन मिल रहा है। जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक के बाद नाम की घोषणा की।
21 को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव का नामांकन
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। सीपी राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन करेंगे। इस चुनाव में एनडीए की मजबूत स्थिति को देखते हुए सीपी राधाकृष्णन की जीत की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें -
कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी उदयपुर फाइल्स सिनेमाघरों में रिलीज, राजस्थान में कड़ी सुरक्षा
>>दमदार है ये फोन;200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..
डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News Hindi का Whatsapp ग्रुप ज्वॉइन करें 👇