क्या है Nano Banana AI टूल: जानिए वायरल हो रहे फोटो का सच; कैसे बनाएं अपना 3D Figurine image

सोशल मीडिया पर ऐसी फोटों तो आपने खूब देखी होंगी। इन दिनों सेलिब्रिटीज, क्रिकेट स्टार आदि के ये 3D मिनिएचर Figurine भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। ये मिनिएचर देखने में एकदम रीयल लगते हैं। गूगल का यह AI टूल फ्री-टू-यूज है, जिसकी वजह से यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। पिछले दिनों असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा समेत कई सेलिब्रिटीज ने अपनी 3D वर्जन को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद गूगल का यह नैनो बनाना ट्रेंड तेजी से बढ़ा है।

   दरहसल Google Gemini ने हाल ही में Nano Banana AI टूल रोल आउट किया है। इस टूल के जरिए यूजर्स 3D Figurine क्रिएट कर सकते हैं। गूगल के इस एआई फीचर का Gen Z यूजर्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Facebook, WhatsApp, Instagram आदि पर ये 3D Figurine खूब वायरल हो रहे हैं। यूजर्स अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन 3D इमेज को पोस्ट कर रहे हैं। अगर, आप भी गूगल जेमिनी के इस नए एआई फीचर का इस्तेमाल करके 3D Figurine बनाना चाहते हैं तो ये बेहद आसान है।

यह भी पढ़ें 👉 


क्या है Nano Banana AI? 

गूगल ने अपने AI चैटबॉट Gemini 2.5 में नया फ्लैश इमेज टूल जोड़ा है, जिसे नैनो बनाना 3D Figurine कहा जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपको इस तरह के 3D Figurine दिख जाएंगे। गूगल का यह एडवांस मॉडल 3D Figurine को बहुत ही मैन्यूट डिटेल के साथ प्रजेंट करता है। इसके जरिए क्रिएट किए गए मिनिएचर में फेशियल एक्सप्रेशन, क्लॉथिंग और बैकग्राउंड एलिमेंट बिलकुल रीयल लगता है। यही वजह है कि यह यूजर्स खास तौर पर Gen Z के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।

जरूरी खबर 👉बिजली बिल हुआ दोगुना: बिजली उपभोक्ताओं को लगा करंट; जानिए बिल बढ़ने की वजह क्या है?


कैसे बनाएं खुद का 3D Figurine?

• इसके लिए Google AI Studio की वेबसाइट या Google Gemini ऐप/वेबसाइट पर जाना होगा।

• यहां आपको Nano Banana इमेज क्रिएट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर, आप अपने किसी तस्वीर का 3D Figurine बनाना चाहते हैं तो इमेज अपलोड करना होगा।

• गूगल जेमिनी के विंडो में आपको 3D Figurine क्रिएट करने के लिए कुछ कमांड टाइप करना होगा और अपना HD यानी हाई रेजलूशन इमेज अपलोड करना होगा।

• कमांड टाइप करने वाले विंडो के साइट में + आइकन बना है, जिस पर टैप या क्लिक करके इमेज अपलोड किया जा सकता है।

• जैसे ही आप Run और एंटर वाले बटन पर टैप या क्लिक करते हैं आपके कमांड के बेस पर 3D Figurine क्रिएट हो जाएगा।


क्या है कमांड? कैसे बनाए Nano Banana AI image 

आम तौर पर सोशल मीडिया पर जो ट्रेंड चल रहा है इसके लिए आपको इमेज अपलोड करने के साथ-साथ कमांड टेक्स्ट में 'Create a 1/6 scale commercialised figurine of the characters in the picture, in a realistic style, in a real environment. The figurine is placed on a computer desk. The figurine has a round transparent acrylic base, with no text on the base. The content on the computer screen is the ZBrush modelling process of this figurine. Next to the computer screen is a Bandai-style toy packaging box printed with the original artwork. The packaging features two-dimensional flat illustrations.' टाइप करके एंटर मारना होगा। आप जिस तरह का कमांड टाइप करेंगे Google Gemini के जरिए आप उसी तरह के 3D Figurine क्रिएट कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें -

✅📲 पैन कार्ड पर मिलेंगे 5 लाख रुपए😱 आप भी उठा सकते है लाभ, ऐसे करे आवेदन..

✅🌞घर पर सोलर पैनल लगाए फ्री में: सरकार देगी 40% सब्सिडी, एक्स्ट्रा बिजली को बेचकर कमा सकते हैं पैसे, ऐसे करे आवेदन

TATA Nano 2025 :🚘 टाटा नैनो नए अवतार में लॉन्च; 40Km की माइलेज और 250Km की रेंज के साथ, कीमत मात्र इतनी  

✅🛵TVS iQube Electric Scooter: फास्ट चार्जिंग और 200Km रेंज के साथ दमदार परफॉर्मेंस; टचस्क्रीन, ब्लूटूथ और अलार्म सिस्टम भी

दमदार है ये फोन📲200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..