नई दिल्ली। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी बैंकों और पेमेंट एप (जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम) को निर्देश दिया है कि 1 अक्टूबर, 2025 से यूपीआई पर पीयर-टू-पीयर (पी2पी) 'कलेक्ट रिक्वेस्ट' को पूरी तरह से बंद कर दिया जाए। यूपीआई को और ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में एनपीसीआई का यह फैसला एक मील का पत्थर है।
क्या है 'कलेक्ट रिक्वेस्ट' फीचर
'कलेक्ट रिक्वेस्ट' या 'पुल ट्रांजेक्शन' यूपीआई का एक फीचर है, जो आपको किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे मांगने की सुविधा देता है। मान लीजिए, आपको अपने दोस्त से 1,000 रुपये लेने है,तो आप अपने यूपीआई एप में जाकर दोस्त की यूपीआई आईडी डालेंगे और 1,000 रुपये की 'कलेक्ट रिक्वेस्ट' भेजेंगे। आपके दोस्त के पास एक नोटिफिकेशन जाएगा और जैसे ही वह अपना यूपीआई पिन डालकर उसे अप्रूव करेगा, 1,000 रुपये आपके खाते में आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें 👉 अब Vi देगा Unlimited इंटरनेट,Jio और Airtel को बड़ा झटका,4G यूजर्स को भी मिलेगा फ़ायदा, जानिए पूरा प्लान की डिटेल
जानिए इसे बंद करने की वजह क्या है
यह फीचर दोस्तों या रिश्तेदारों से बकाया पैसा याद दिलाने के लिए बनाया गया था, लेकिन जालसाजों ने इसे अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया। एनपीसीआइ ने पहले भी इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए कलेक्ट रिक्वेस्ट की सीमा को घटाकर 2,000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया था।
![]() |
जानने के लिए क्लिक करें |
इससे धोखाधड़ी में काफी कमी आई थी, लेकिन जालसाज फिर भी नए-नए तरीकों से लोगों को फंसा रहे थे, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा।खास बात यह है कि मर्चेंट (यानी दुकानदार और कंपनियां) पहले की तरह ही आपको कलेक्ट रिक्वेस्ट भेज पाएंगे। दरअसल, जब आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से कोई सामान खरीदते हैं और यूपीआई से पेमेंट का ऑप्शन चुनते हैं तो ये कंपनियां आपके फोन पर एक पेमेंट रिक्वेस्ट भेजती हैं। आप उसे अपना पिन डालकर अप्रूव करते हैं तो भुगतान पूरा हो जाता है। यह प्रक्रिया पहले की तरह ही चलती रहेगी। आप पहले की तरह ही किसी को भी क्यूआर कोड स्कैन करके, मोबाइल नंबर से या यूपीआई आईडी से सीधे पैसा भेज पाएंगे। सिर्फ पैसा मांगने वाले फीचर को आम लोगों के लिए बंद किया गया है।
यह भी पढ़ें -
>>कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी उदयपुर फाइल्स सिनेमाघरों में रिलीज, राजस्थान में कड़ी सुरक्षा
>>दमदार है ये फोन;200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..
डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News Hindi का Whatsapp ग्रुप ज्वॉइन करें 👇