अब Vi देगा Unlimited इंटरनेट,Jio और Airtel को बड़ा झटका,4G यूजर्स को भी मिलेगा फ़ायदा, जानिए पूरा प्लान की डिटेल

Vi के नए प्लान ने Jio और Airtel का तोड़ निकाल लिया है। अब 4G यूजर्स भी अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे। डिटेल में जाने प्लान में क्या है खास?

Vi ने एक कमाल का प्रीपेड प्लैन पेश किया है। इस प्लान की खासियत है कि इसमें यूजर को पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट और वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह प्लान उन यूजर्स के लिए खास होगा, जो कम दाम में पूरे महीने बिना किसी लिमिट के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इस प्लान की कीमत 365 रुपये रहने वाली है और इसमें अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग के साथ-साथ दिन के 100 sms की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की एक खास बात और है कि इसमें मिलने वाला हाई स्पीड 4G इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि यूजर के पास 5G फोन होना जरूरी नहीं है। चलिए इस प्लान के बारे में डिटेल में समझते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vi ने 365 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए पेश किया है जो बिना किसी डेली लिमिट के दिनभर इंटरनेट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। बता दें कि जहां आजकल ज्यादातर मोबाइल रिचार्ज प्लान डेली लिमिट के इंटरनेट डेटा के साथ आते हैं, वहीं Vi 365 रुपये में अनलिमिटेड हाई स्पीड 4G इंटरनेट दे रहा है। बता दें कि Vi ने अपने इस प्लान के साथ Jio और Airtel का तोड़ निकाल लिया है। दरअसल Jio और Airtel सिर्फ 5G यूजर्स के लिए ऐसे प्लान पेश करते हैं जिसमें बिना लिमिट के 5G इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए दिया जाता है। इसके लिए यूजर को 5G नेटवर्क वाले कवरेज में रहने की जरूरत होती है और साथ ही 5G फोन भी इस्तेमाल करना पड़ता है। वहीं Vi ने ऐसी कोई पाबंदी नहीं रखी है। यह प्लान खास तौर पर 4G यूजर्स के लिए लाया गया है। ऐसे में 4G और 5G यूजर्स दोनों इस प्लान को इस्तेमाल कर सकेंगे।

Vi के 365 रुपये वाले प्लान में अनिलिमिटेज 4G इंटरनेट के साथ-साथ अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी। यानी कि सिर्फ इंटरनेट ज्यादा इस्तेमाल करने वाले ही नहीं बल्कि जो यूजर्स वॉइस कॉल्स भी ज्यादा करते हैं, उनका भी इस प्लान में ध्यान रखा गया है। इसके अलावा इस प्लान को रिचार्ज करवाने वाले यूजर्स को दिन के 100 SMS भी मिलेंगे।

ध्यान देने वाली बात 

Vi के इस प्लान की एक बात गौर करने वाली है। दरअसल इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा की मैक्सिमम लिमिट 300GB रखी गई है। यानी कि 28 दिन के इस प्लान में एक ग्राहक ज्यादा से ज्यादा 300GB डेटा इस्तेमाल कर पाएगा। एक आम यूजर के लिहाज से देखा जाए, तो इतने दिनों के लिए 300GB की लिमिट काफी रहेगी। बता दें कि अन्य कंपनियों के अनलिमिटेड प्लान में भी एक अपर लिमिट हमेशा रखी जाती है। हालांकि वह इतनी होती है कि यूजर की जरूरतें उससे कम में ही पूरी हो जाती हैं। एक बार फिर बता दें कि इंटरनेट इस्तेमाल करने पर दिन की कोई लिमिट नहीं होगी

Vi ने निकाला Jio और Airtel का तोड़! दिन भर बिना लिमिट चलाओ इंटरनेट सिर्फ 5G यूजर्स तक सीमित नहीं 4G यूजर्स को भी मिलेगा फायदा

बता दें कि Vi ने 5G सेवाओं को पेश करने में बाकी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी देरी की है। अब दौड़ में वापिस लौटने के लिए Vi अपने प्लान्स पर काम कर रहा है। इसमें अनलिमिटेड 5G और 4G इंटरनेट ऑफर करने वाले नए प्लान काफी देखने को मिल रहे हैं। साथ ही Vi अब Airtel और Jio के रिचार्ज प्लान में मौदूज कमियों के आधार पर अपने नए प्लान पेश कर रहा है। इससे जो लोग Airtel और Jio के प्लान अपने लिए नाकाफी पाते हैं, वह Vi की ओर खिंचे चले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -

>>कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी उदयपुर फाइल्स सिनेमाघरों में रिलीज, राजस्थान में कड़ी सुरक्षा

>>घर पर सोलर पैनल लगाए फ्री में: सरकार देगी 40% सब्सिडी, एक्स्ट्रा बिजली को बेचकर कमा सकते हैं पैसे, ऐसे करे आवेदन

>>TATA Nano 2025 : टाटा नैनो नए अवतार में लॉन्च; 40Km की माइलेज और 250Km की रेंज के साथ, कीमत मात्र इतनी  

>>TVS iQube Electric Scooter: फास्ट चार्जिंग और 200Km रेंज के साथ दमदार परफॉर्मेंस; टचस्क्रीन, ब्लूटूथ और अलार्म सिस्टम भी

>>दमदार है ये फोन;200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..


डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News Hindi का Whatsapp ग्रुप ज्वॉइन करें 👇