
यूपीआई लेनदेन सीमा में बदलाव: 15 सितंबर से लागू होंगे नए नियम
UPI New Rule: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) की लेनदेन सीमा में बड़ा बदलाव किया है। 15 सितंबर 2025 से, कुछ खास लेन-देन के लिए यूपीआई से 24 घंटे में 10 लाख रुपये तक का लेनदेन किया जा सकेगा।
किन लेनदेन पर लागू होगी नई सीमा?
नई सीमा निम्नलिखित श्रेणियों में लागू होगी :
टैक्स भुगतान में अब एक बार में 5 लाख रुपये और 24 घंटे में 10 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है।
बीमा प्रीमियम में प्रति लेनदेन 5 लाख रुपये और 24 घंटे में 10 लाख रुपये तक का भुगतान संभव होगा।
लोन EMI में प्रति लेनदेन 5 लाख रुपये और 24 घंटे में 10 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा।
क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान: प्रति लेनदेन 5 लाख रुपये और प्रतिदिन 6 लाख रुपये तक का भुगतान संभव होगा।
विदेशी मुद्रा लेनदेन में प्रति लेनदेन 5 लाख रुपये तक की अनुमति होगी।
डिजिटल सेविंग अकाउंट और एफडी में डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने और एफडी बनाने के लिए 5 लाख रुपये तक की लेनदेन की छूट होगी।
बड़ी खबर 👉 शिल्पा शेट्टी पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप:पति-पत्नी को लुकआउट नोटिस जारी
कौन से बैंकों पर लागू होगी नई सीमा?
एनपीसीआई ने सभी बैंकों और पेमेंट ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे इस बदलाव को लागू करें। हालांकि, बैंकों को अपनी आंतरिक नीतियों के आधार पर सीमाएं तय करने का अधिकार होगा।
UPI नई सीमा का फायदा
इस बदलाव का सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो बड़ी रकम डिजिटल पेमेंट से करना चाहते थे लेकिन लिमिट की वजह से रुक जाते थे। खासतौर पर टैक्स जमा करने वाले प्रोफेशनल्स और बिजनेस से जुड़े लोगों को इससे राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें 👉
✅📲 पैन कार्ड पर मिलेंगे 5 लाख रुपए😱 आप भी उठा सकते है लाभ, ऐसे करे आवेदन..
UPI Limit संबंधी महत्वपूर्ण बातें
• नई लिमिट केवल P2M (Person to Merchant) ट्रांजेक्शन पर लागू होगी, यानी जब आप किसी प्रमाणित व्यापारी को भुगतान करते हैं।
• P2P (व्यक्ति से व्यक्ति) ट्रांजेक्शन की लिमिट अभी भी 1 लाख रुपये प्रतिदिन ही लागू रहेगी।
• IPO में निवेश के लिए अभी भी यूपीआई की सीमा 5 लाख रुपये ही रहेगी। नई लिमिट लागू होने से डिजिटल भुगतान और अधिक सुगम और सुरक्षित होगा।
यह भी पढ़ें👉
✅दमदार है ये फोन📲200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..
डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News Hindi का Whatsapp ग्रुप ज्वॉइन करें 👇

