रविचंद्रन अश्विन ने IPL से लिया संन्यास: इस कारण लिया ये बड़ा फैसला; जानिए कैसा था अश्विन का IPL करियर

Ravichandran Ashwin Retire from IPL: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज यानी 27 अगस्त को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनके इस फैसले ने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। उन्होंने अपना अंतिम आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। वो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। अब उन्होंने आईपीएल को अलविदा कहने का फैसला किया है। उन्होंने साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
 

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया संन्यास का ऐलान


अश्विन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा, "यह एक खास दिन है और इसलिए एक खास शुरुआत भी. कहते हैं कि हर अंत की एक नई शुरुआत होती है. एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक अन्वेषक के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है. मैं सभी फ्रेंचाइजी को वर्षों से मिली शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं र सबसे महत्वपूर्ण बात आईपीएल और बीसीसीआई को, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है, उसके लिए धन्यवाद.आगे जो भी मेरे सामने है, उसका पूरा आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।"

रविचंद्रन अश्विन का IPL करियर:5 टीमों से खेल चुके अश्विन


38 साल के रविचंद्रन अश्विन ने 2009 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था। उसके बाद 17 साल लंबे चले आईपीएल करियर में उन्होंने 221 मैच खेले और 187 विकेट झटके। अश्विन ने आईपीएल में 833 रन भी बनाए। उनके नाम 1 फिफ्टी भी है। रवि अश्विन की इकॉनमी इस टूर्नामेंट में सिर्फ 7.20 की थी और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 34 रन देकर 4 विकेट था।


अश्विन ने 2009 में सीएसके के लिए डेब्यू करने के बाद 2015 तक उनके लिए ही आईपीएल खेला। इसके बाद 2016 में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को रिप्रेजेंट किया। फिर 2018 में अश्विन पंजाब किंग्स के साथ जुड़े, जिनके लिए उन्होंने 2 सीजन खेले। 2020 में फिर रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। यहां भी एश अन्ना ने 2 सीजन बिताए। इसके बाद 2022 में अश्विन राजस्थान रॉयल्स आ गए। आरआर में अश्विन ने 3 साल बिताए।

यह भी पढ़ें -

✅📲 पैन कार्ड पर मिलेंगे 5 लाख रुपए😱 आप भी उठा सकते है लाभ, ऐसे करे आवेदन..

✅🌞घर पर सोलर पैनल लगाए फ्री में: सरकार देगी 40% सब्सिडी, एक्स्ट्रा बिजली को बेचकर कमा सकते हैं पैसे, ऐसे करे आवेदन

TATA Nano 2025 :🚘 टाटा नैनो नए अवतार में लॉन्च; 40Km की माइलेज और 250Km की रेंज के साथ, कीमत मात्र इतनी  

✅🛵TVS iQube Electric Scooter: फास्ट चार्जिंग और 200Km रेंज के साथ दमदार परफॉर्मेंस; टचस्क्रीन, ब्लूटूथ और अलार्म सिस्टम भी

दमदार है ये फोन📲200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..


डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News Hindi का Whatsapp ग्रुप ज्वॉइन करें 👇