क्या है E20 पेट्रोल? क्या इथेनॉल मिले पेट्रोल से गाड़ी की माइलेज पर होता है असर? जानिए सच्चाई, अब E27 लाने की तैयारी में सरकार

E20 Petrol News: E20 इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल एक प्रकार का ईंधन है जिसमें 20% एथेनॉल और 80% पेट्रोल होता है। इसका उपयोग वाहनों में किया जा सकता है, लेकिन इसका माइलेज पर क्या असर पड़ता है, यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। जो आजकल विवाद का विषय बना हुआ है। आज हम उसी मुद्दे पर बात करने वाले है। 


क्या होता है इथेनॉल ? 

इथेनॉल एक प्रकार का अल्कोहल है जिसे स्वच्छ ईंधन के रूप में भी जाना जाता है। यह विभिन्न पौधों जैसे गन्ना,धान, चुकंदर और मक्का आदि से प्राप्त किया जाता है। इथेनॉल का प्रयोग शराब और चिकित्सा के क्षेत्र में भी किया जाता है। लेकिन अब इसका उपयोग प्रदूषण कम करने के लिए पेट्रोल में मिलाने के लिए भी हो रहा है।

इथेनॉल प्लांट


यह भी पढ़ें 👉 रक्षा बंधन 2025: कब है शुभ मुहूर्त? इस मुहूर्त में राखी बांधने से होगा विशेष लाभ


क्या सच में होता है गाड़ी के माइलेज पर असर ?

हां! इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का उपयोग करने पर आपकी गाड़ी की माइलेज में कमी आ सकती है। लेकिन यह आपकी गाड़ी के इंजन पर भी निर्भर करती है। मार्केट में अब ऐसे वाहन आने लगे हैं जो एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के लिए उपयुक्त होते है, वही आज भी मार्केट में पुराने पेट्रोल इंजन वाले वाहनों की लंबी कतार है, जो कि इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल डालने पर माइलेज में कमी का अनुभव कराते हैं। 


E20 इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का माइलेज पर असर वाहन की तकनीक, इंजन की अनुकूलता और एथेनॉल की ऊर्जा घनत्व पर निर्भर करता है। यदि वाहन का इंजन E20 इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के लिए अनुकूल है, तो माइलेज पर नकारात्मक प्रभाव कम हो सकता है। हालांकि, यदि वाहन का इंजन अनुकूल नहीं है, तो माइलेज में कमी आ सकती है।


यह भी पढ़ें 👉

>>Hero VIDA VX2 Electric Scooter: Hero का 142KM की रेंज और फास्ट चार्जिंग वाला दमदार स्कूटर लॉन्च; कीमत मात्र 44,990 रुपए..   


इसलिए होती है गाड़ी की माइलेज में कमी

दरअसल एथेनॉल गन्ने , धान , चुकंदर और  मक्का आदि खाद्य पदार्थों से बनाया जाता है जिसका ऊर्जा घनत्व पेट्रोल की तुलना में कम होती है, जो पेट्रोल की तुलना में कम पावर जनरेट कर पाता है जिसके कारण माइलेज में कमी आ सकती है।

 यदि इंजन E20 इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के लिए अनुकूल नहीं है, तो इंजन की दक्षता कम हो सकती है, जिससे माइलेज में कमी आ सकती है। अगर आपकी गाड़ी का इंजन इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के लिए उपयुक्त है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

E20 पेट्रोल के फायदे

वाहनों में इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के उपयोग से निम्न फायदे हो सकते हैं - 

• प्रदूषण में कमी: बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग पर रोक लगाने के लिए प्रदूषण कम करना जरूरी है जिसमें E20 ईंधन कारगर साबित हो सकता है।

• लागत में कमी: दरअसल एथेनॉल पेट्रोल की तुलना में सस्ता होता है इसीलिए पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने से ईंधन की लागत में कमी हो सकती है।

• किसानों को होगा फायदा: इथेनॉल बनाने के लिए सरकार को कच्चे माल की जरूरत होगी जिसे सरकार किसानों से लेगी जो किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होगा।

• आयात पर निर्भरता कम होगी: बाहर से कच्चा तेल मंगाने की जरूरत कम रहेगी जिससे हमारा व्यापार घाटा कम होगा।


E27 लाने की तैयारी में सरकार 

हाल ही में चर्चित खबर के अनुसार सरकार ने E20 का निर्धारित लक्ष्य जो 2030 तक था उसे 5 साल पहले ही 2025 में पूरा कर लिया है अब आगे सरकार E27 लाने की तैयारी में है यानी गाड़ियों में 27% इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का उपयोग किया जाएगा जिससे प्रदूषण में और कमी होने की आशा है।

    

     तो इस प्रकार आपने जाना कि E20 इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल का माइलेज पर असर वाहन की तकनीक, इंजन की अनुकूलता और एथेनॉल की ऊर्जा घनत्व पर निर्भर करता है। यदि वाहन का इंजन E20 इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के लिए अनुकूल है, तो माइलेज पर नकारात्मक प्रभाव कम हो सकता है। हालांकि, यदि वाहन का इंजन अनुकूल नहीं है, तो माइलेज में कमी आ सकती है।


यह भी पढ़ें -

>>कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी उदयपुर फाइल्स सिनेमाघरों में रिलीज, राजस्थान में कड़ी सुरक्षा

>>घर पर सोलर पैनल लगाए फ्री में: सरकार देगी 40% सब्सिडी, एक्स्ट्रा बिजली को बेचकर कमा सकते हैं पैसे, ऐसे करे आवेदन

>>TATA Nano 2025 : टाटा नैनो नए अवतार में लॉन्च; 40Km की माइलेज और 250Km की रेंज के साथ, कीमत मात्र इतनी  

>>TVS iQube Electric Scooter: फास्ट चार्जिंग और 200Km रेंज के साथ दमदार परफॉर्मेंस; टचस्क्रीन, ब्लूटूथ और अलार्म सिस्टम भी

>>दमदार है ये फोन;200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..


डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News Hindi का Whatsapp ग्रुप ज्वॉइन करें 👇