Ticker

3/recent/ticker-posts

स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी का पहला केस; उपभोक्ता पर लगा भारी भरकम जुर्माना, FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्मार्ट मीटर के साथ छेड़छाड़ कर बिजली चोरी का पहला मामला सामने आया है। ब्राम्हणपारा इलाके में एक उपभोक्ता ने स्मार्ट मीटर से बायपास करके बिजली का इस्तेमाल किया, जिसकी सूचना मिलते ही पावर कंपनी की विजिलेंस टीम ने छापा मारा और तकनीकी जाँच के बाद साफ हो गया कि ये सीधे तौर पर बिजली चोरी का मामला है।

ऑनलाइन सिस्टम ने दी चोरी की सूचना

गुढ़ियारी स्थित कंट्रोल रूम को लाखेनगर जोन के ब्राम्हणपारा में लगे स्मार्ट मीटर से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही 4 जुलाई को विजिलेंस टीम मौके पर पहुंची। छापे में मीटर की बॉडी टूटी मिली और सील भी टूटी हुई पाई गई। मीटर को जब्त कर जांच के लिए भिलाई की सेंट्रल लैब भेजा गया।

जांच मे निकला बड़ा झोल

10 जुलाई को उपभोक्ता की मौजूदगी में लैब में जांच हुई जिसमें यह साबित हो गया कि मीटर के अंदर छेड़छाड़ की गई थी। R, Y, B तीनों फेज और न्यूट्रल टर्मिनल को अतिरिक्त कॉपर वायर से शॉर्ट किया गया था ताकि मीटर बिजली खपत को ठीक से रिकॉर्ड न करे। मीटर की बॉडी को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया था जिससे सर्किट के साथ छेड़छाड़ की जा सके

क्या होता है स्मार्ट मीटर?

स्मार्ट मीटर रिचार्जेबल होता है, जैसे मोबाइल। यह हर आधे घंटे की खपत को रिकॉर्ड करता है। गड़बड़ी या छेड़छाड़ का अलर्ट तुरंत कंट्रोल रूम को भेजता है।


जुर्माना और FIR

बिजली विभाग ने उपभोक्ता आलोक शर्मा पर ₹87,349 का जुर्माना लगाया है। बिजली कनेक्शन तुरंत काट दिया गया। लाखेनगर जोन के सहायक यंत्री गुलाब सिंह साहू ने आजाद चौक थाने में शिकायत दी, जिस पर विद्युत अधिनियम 2003 और 2005 की धारा 135 व 138 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 

डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News Hindi का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करें 👇 

https://chat.whatsapp.com/LlEOQQCGfz01Q6gOwrMdJW

Post a Comment

0 Comments