भिलाई में शिवमहापुराण कथा का आज शुभारंभ: प्रदीप मिश्रा को सुनने पहुंचे लाखों लोग,5 पंडाल भी कम पड़ गए


Shivmahapuran Katha in Bhilai 2025: सीहोर के पं. प्रदीप मिश्रा की 30 जुलाई से 5 अगस्त तक जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर के मैदान में होने वाली शिवमहापुराण की कथा का आज शुभारंभ हुआ। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा झारखंड समेत देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु कथा सुनने हेतु पधारे हैं। कई श्रद्धालु तो 4 दिन पहले से ही पंडाल में डेरा जमा कर बैठे है जिनमें बाहर राज्यों के अलावा भिलाई- दुर्ग के भक्त भी शामिल है।
 

पहले दिन ही पहुंचे लाखों श्रद्धालु, 5 पंडाल भी कम पड़ गए 


कथा स्थल पर इस वर्ष एक मुख्य पंडाल सहित पांच पंडाल तैयार किए गए हैं, जहां बारिश होने पर भी श्रद्धालु सुरक्षित बैठकर कथा सुन सकेंगे। आश्चर्य की बात है कि पिछले साल से बड़ा पंडाल बना होने के बाद भी लोगों की भीड़ इतनी थी कि उन्हें पंडाल से बाहर बैठना पड़ा; यह शिवपुराण सुनने वाले भक्तो की दिन-ब-दिन बढ़ती संख्या को बताता है। 
कथा सुनने लाखों श्रद्धालु पंडाल में उपस्थित थे ।


हर दिन 1 से 4 बजे तक होगी कथा

कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी, जिसमें हर दिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने का अनुमान है। दूसरे तीसरे दिन भक्तो की संख्या बढ़ने का अनुमान है।


वाहनों हेतु खास ट्रैफिक रुट प्लान बनाया 

यातायात पुलिस ने VIP पदधारी वाहनों के लिए तिराहों से विशेष मार्ग बनाए हैं जबकि अन्य वाहनों के लिए मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रखे गए हैं।


श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी की भी व्यवस्था 

 प्रतिदिन लगभग 30-35 हजार श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी प्रसादी और पेयजल व नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है।
कई श्रद्धालु रात भर भी कथा पंडाल में रुकते है उनके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।


सुरक्षा की विशेष व्यवस्था:CCTV से निगरानी 

 सुरक्षा हेतु लगभग 8 पार्किंग स्थानों और 120 सीसीटीवी कैमरों व 30 से अधिक स्क्रीन की व्यवस्था कर विशेष निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो इसके लिए पुलिस और सेना के जवान भी तैनात किए गए है। 

डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News CG का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करें 👇